नगरनौसा प्रखंड के काछियावां पंचायत अंतर्गत अकैड़ गांव के ग्रामीण ने बुधवार के दिन गांव के दुर्गा स्थान बैठक कर जमाबंदी पंजी सुधार को लेकर चलाये जा रहे राजस्व महाअभियान में अपना-अपना दस्तावेज जमा नहीं करने का निर्णय लिया हैं।ग्रामीणों की मांग है कि अधिकारी गांव आकर ऑन द स्पॉट जमाबंदी पंजी सुधार करें ।ग्रमीण किशोरी प्रसाद,कमेंद्र प्रसाद,विजेंद्र प्रसाद,योगेंद्र