थाना भरतकूप परिसर में खड़े 34 लावारिस मोटरसाइकिल को पुलिस द्वारा SDM और नायबतहसीलदार की उपस्थिति में आज मंगलवार की दोपहर 12 बजे नीलामी की कार्रवाई की गई है। जिसमें 34 वाहनों की अंतिम बोली अजय सिंह पुत्र सत्यनारायण सिंह निवासी सपहा द्वारा ₹ 1,00,000 में लगाई है। जिसे पुलिस द्वारा कागजात तैयार कर वाहनों को अंतिम बोली दाता के सुपुर्द किया गया है।