शाम्हो में बाढ़ के दौरान नाव और ट्रेक्टर ट्रोली हादसे से बचे: सीओ ने यात्रियों से की सावधानी बरतने की अपील शाम्हो में आई बाढ़ के दौरान रविवार को करीब ग्यारह बजे दो बड़े हादसे होते होते बचे। एक ओर नाव की क्षमता से अधिक यात्रियों के सवार होने से बीच बाढ़ में नाव डगमगाने लगी और पास में मौजूद पुल से टकराते टकराते बची। इस दुर्घटना में नाव पर सवार सोंकड़ो यात्रिय