गाजीपुर के दुल्लहपुर क्षेत्र के मियनाबड़ा गांव में मंगलवार देर शाम साढ़े 6 बजे ग्रामीणों का गुस्सा फूट पड़ा। गांव में लगातार बिगड़ती बिजली व्यवस्था और जर्जर तारों से परेशान ग्रामीणों ने पावर हाउस पहुंचकर सांकेतिक विरोध-प्रदर्शन किया।ग्रामीणों का आरोप है कि पिछले दो महीने से तीन सौ की आबादी की स्थित बदहाल है। आए दिन अंधेरे में जिंदगी गुजारने को मजबूर है।