अधीक्षक भू-अभिलेख अनूपपुर द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार जिले में बीते 24 घंटे के दौरान औसतन 2.5 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई है। इस दौरान कहीं हल्की तो कहीं मध्यम वर्षा देखने को मिली, जबकि कई क्षेत्रों में आसमान सूना ही रहा। प्राप्त आंकड़ों के अनुसार वर्षामापी केन्द्र कोतमा में सर्वाधिक 8 मिमी वर्षा, पुष्पराजगढ़ में 6.8 मिमी दर्ज की गई है ।