कोटाबाग बाग जाला में सिंचाई नहर को साफ करते वक्त चार मजदूरों के ऊपर मलवा आ गया।जिसमें दो मजदूर गंभीर रूप से घायल हुए जिन्हें इलाज के लिए ट्रामा सेंटर हल्द्वानी रेफर कर दिया गया। जानकारी के अनुसार अपर कोटा नहर बाग जाला के मलबे को साफ करते समय चार मजदूरों के ऊपर रोड के किनारे से मलवा नहर में जा गिरा। जिस कारण चारों मजदूर मलबे में दब गए।