अखिल भारतीय किसान सभा ने गावो का दौरा किया है। तारानगर से पर्यवेक्षक चिमनाराम पाँडर ने किसानों को समझाया कि किअतिवृष्टि से खराब हुए काले दाने फसल कटाई प्रयोग में नहीं करने देना है। कॉ गौरीशंकर ने कहा बकाया फसल बीमा क्लेम सहित विभिन्न माँगो को लेकर अधिकाधिक संख्या में चूरू जिला मुख्यालय पर पहुँचे। इस दौरान किशन कड़वासरा, महेन्द्र भाकर व महावीर भाकर साथ रहें।