सिदपुरघाड के बार्ड नंबर एक व पांच क़ी महाशा बिरादरी के लोगों ने कृषि मंत्री प्रोफेसर चंद्र कुमार से मिल उनकी आबासीय भूमि को उनके नाम करवाने को अपील क़ी है. इसी बिषय पर बुधवार शाम 6 बजे जानकारी देते हुए उक्त लोगों का प्रतिनिधित्व कर रहे युवा कांग्रेस महासचिव सचिन गुलेरीया ने बताया 1971 में तत्कालीन सरकार ने उन्हें बुहल खड्ड के किनारे भूमि दी थी.