अयोध्या में श्रीराम मंदिर निर्माण के बाद तेजी से बढ़ती जनसंख्या और जमीन की मांग को देखते हुए मुख्यमंत्री शहरी विस्तारीकरण योजना के अंतर्गत एक और बड़ी आवासीय योजना लाने की तैयारी की जा रही है।अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित इस योजना को अयोध्या-बस्ती हाईवे पर रिठौरा गांव के पास विकसित किया जाएगा, जो रामलला मंदिर से महज 5 किलोमीटर की दूरी पर है।