अंबेडकरनगर के अयोध्या मार्ग स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल शिव बाबा धाम में बनेगा वेंडिंग जोन, एक करोड़ 83 लाख रुपए का प्रस्ताव शासन को भेजा, 300 से अधिक दुकानदारों को मिलेगी व्यवस्थित जगह, शनिवार को शाम 4:00 बजे करीब अधिशासी अधिकारी बीना सिंह ने बताया कि वेंडिंग जोन के लिए भूमि चिन्हित कर ली गई है और जिला प्रशासन के सहयोग से शेष औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है।