माधव नगर में मशहूर खाद्य तेल महाकोश के ब्रांड की हु-ब-हु नकल कर महासुख नाम से नकली तेल बाजार में माधव नगर में संचालित श्रीजी इंटरप्राइजेज द्वारा बेचा जा रहा था जिसे दिल्ली से आई टीम ने दुकान और गोदाम को सील कर दिया। कार्यवाही आज मंगलवार दोपहर 12:30 मिनट पर की गई। कॉपीराइट एक्ट और रजिस्टर्ड ट्रेड मार्क की नकल कर नकली तेल बेचा जा रहा था।