रोह थाना क्षेत्र के दिरमो बारा मोड़ के समीप बालू माफिया ने पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाकर बालू घाट के मुंशी के साथ मारपीट की गई। जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जख्मी मुंशी की पहचान ताजपुर गांव निवासी मौजी यादव का पुत्र सौदागर यादव के रूप में किया गया है। जख्मी सौदागर यादव ने बताया कि वे बालू घाट पर मुंशी का काम करते हैं।