बड़वानी आज ईद मिलादुन्नबी शुक्रवार को सुन्नत मुस्लिम जमात के तत्वावधान में एक विशाल जुलूस निकाला गया। इसमें बड़ी संख्या में समाजजन शामिल हुए। नबी की शान में नात शरीफ पेश की गई जुलूस मे समाजजन बैंड बाजों पर सुरीली धुनों पर चलते नजर आए वहीं सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन मुस्तैद नजर आया।आज सुबह तकरीबन 9 बजे पाला बाजार से जुलूस शुरू होकर निकला।