रामरती ने आरोप लगाया कि एक व्यक्ति ने नौकरी दिलाने का झूठा वादा कर उससे 1 लाख रुपये ठग लिए और पैसे वापस करने से इंकार किया। 25 अगस्त को जब पीड़िता ने रुपए मांगने की कोशिश की, तो आरोपी अपनी स्कूटी छोड़कर भाग गया। रामरती ने तुरंत 112 पुलिस को सूचना दी, पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी की स्कूटी जब्त कर ली। पीड़िता ने एसपी कार्यालय में शिकायत की।