पुलिस लाइन में तैनात उप निरीक्षक के बेटे के साथ मारपीट घटना से जुड़ा वीडियो हुआ वायरल आपको बताते चलें तो कक्षा 10 के छात्र के साथ बेल्ट डंडों और चैन से मारपीट की गई पीड़ित छात्र के पिता उत्तर प्रदेश पुलिस में उप निरीक्षक है जो कि कन्नौज पुलिस लाइन में तैनात हैं पीड़ित ने बताया है कि उसकी बुक खो गई थी बुक तलाशने को लेकर पूरा विवाद हुआ