वन मंडल कटघोरा में अभी 67 हाथी अलग-अलग झुंड में घूम रहे हैं। इनमें 66 हाथी केंदई रेंज में ही घूम रहे हैं। हाथियों ने गयामाड़ा गांव में ग्रामीण के मकान को ढहा दिया। पसान रेंज में घूम रहा दंतैल सड़क किनारे धान की फसल को खाता रहा। हाथी को जंगल की ओर भागने ग्रामीण शोर मचाते रहे। केंदई रेंज के मोरगा सर्किल में 12 से अधिक हाथी घूम रहे हैं। हाथियों ने गयामाड़ा निव