अंजड़ कृषि उपज मंडी में मक्का की धीरे-धीरे आवक में बढ़ोतरी दर्ज हो रही है आज मंगलवार शाम 5:00 बजे तक मंडी प्रांगण में 16 वाहनों से मक्का की आवक हुई है जिसमें किसानों को अधिकतम ₹1745 न्यूनतम ₹1250 और मॉडल भाव ₹1550 रूपए प्रति क्विंटल मिले हैं वहीं किसानों को मजदूर नहीं मिलने के चलते इस वर्ष हार्वेस्टर से मक्का की उपज निकलवाई जा रही है।