धार नरसिंह चौपाटी पर चाय विक्रेता नाले में फेंक रहा था कचरा और पॉलिथीन, CMO ने बाहर निकलवाकर फिकवाई धार के नरसिंह चौपाटी पर चाय की दुकान चलाने वाला युवक नाले में कचरा और प्लास्टिक की थैलियां फेंक रहा था। स्वच्छता बनाए रखने के लिए नगर पालिका के CMO ने मौके पर पहुंचकर नाले में फंसी पॉलिथीन और कचरे को बाहर निकलवाकर फिकवाया।