पूर्व मंत्री यमुना सिंह के पुण्यतिथि पर केशरा चंडी फुटबॉल टूर्नामेंट का समापन मंगलवार की दोपहर 2:00 बजे हुआ। जहां फाइनल मुकाबला पहाड़कोचा ग्राम बनाम घाघरा ग्राम के टीम के बीच में खेला गया। जहां रोमांचक मुकाबले में पहाड़कोचा की टीम ने इस मैच को एक गोल से जीता। इस मौके पर आए अतिथियों ने खिलाड़ियों को उपहार देकर सम्मानित किया एवं जमुना सिंह को श्रद्धांजलि दिया।