पुलिस के मुताबिक, अकलतरा के गिरधारी टंडन ने बताया, वह कन्या शाला स्कूल के पास पहुंचा था कि गजेंद्र दास मानिकपुरी शराब पीने के लिए रुपये की मांग की। रुपये नहीं देने पर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देकर मारपीट की। आरोपी के खिलाफ पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज किया था। इस दौरान पुलिस ने अकलतरा से गजेंद्र दास मानिकपुरी को गिरफ्तार करके उसे न्यायिक रिमांड में भेज।