कलेक्ट्रेट कार्यालय में कलेक्टर गिरीश कुमार मिश्रा के द्वारा शनिवार को शाम 5:00 बजे करीब शिक्षा विभाग की बैठक को संबोधित किया। इस बैठक में जिला शिक्षा अधिकारी, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी, डीपीसी, बीआरसी सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे। इस दौरान कलेक्टर ने सीएम हेल्पलाइन की शिकायतों का निराकरण करने, शालाओं में एसएमसी गठन की कार्रवाई करने के निर्देश दिए।