एशिया कप 2025 में महासमुंद की दिव्या रंगारी का चयन भारतीय अंडर-16 महिला बास्केटबॉल टीम में शामिल रविवार दोपहर 2 बजे घोषणा हुई कि महासमुंद की दिव्या रंगारी का चयन भारतीय अंडर-16 टीम में हुआ है। टीम 13 से 19 सितम्बर तक मलेशिया में होने वाले FIBA एशिया कप में खेलेगी। दिव्या ने SABA क्वालिफायर में शानदार प्रदर्शन कर स्वर्ण पदक दिलाया था। सभी ने दी है बधाई।