श्योपुर। शहर के फक्कड़ चौराहा स्थित वैष्णव छात्रावास में रविवार को दोपहर 12 बजे से सायं 5 बजे तक डेरा सच्चा सौंदा के प्रमुख डॉ गुरूमीत राम रहीम के वर्चुअली सत्संग कार्यक्रम में डेढ़ हजार लोगो ने नशामुक्ति की शपथ ली हैं। इस दौरान कांग्रेस जिलाध्यक्ष मांगीलाल फौजी, भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह जाट सहित जनप्रतिनिधि एवं गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।