बखिरा थाना क्षेत्र के जोगीडीहा गांव निवासी 20 वर्षीय युवक रविवार की सायं कोतवाली क्षेत्र के बालूशासन पुल के पास ट्रैक्टर से टकराया जिससे उसकी मौत हो गई। वहीं कोतवाली पुलिस ने शव के खलीलाबाद जिला अस्पताल के स्थित मर्चरी हाउस लेकर आई जहां सोमवार की सायं 6:00 बजे शव का हुआ पोस्टमार्टम। मृतक का नाम अंशुमान राव पुत्र रामनरेश राव था।