Dhanbad Cum Kenduadih Cum Jagata, Dhanbad | Sep 13, 2025
मिस अर्थ इंटरनेशनल विनर माही शर्मा ने धनबाद में 'रंगरेज़ क्रिएशन' के तहत डांडिया नाइट का आयोजन किया है। 25 सितंबर को आमंत्रण ग्रीन, ढैया रोड में होने वाले इस इवेंट में सर्वश्रेष्ठ डांसर, बेस्ट मोमेंट, बेस्ट मेकअप और बेस्ट ड्रेस के लिए पुरस्कार दिए जाएंगे। संगीत कलाकार राजीव सिंह अनुरागी और किन्नर समाज से सुनैना भी मौजूद रहेंगे।