खरेला थाना क्षेत्र के गढ़हरी गांव में बदमाशों की ताबड़तोड़ फायरिंग से पूरे क्षेत्र में दहशत फैल गई। जानकारी के मुताबिक लखन पुत्र मुलायम सिंह के घर पर पहले आंगन का बल्ब तोड़ा गया और फिर ललकारने पर बदमाशों ने गोलियां चलानी शुरू कर दीं। जवाबी कार्रवाई में लखन ने भी अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायर किया। गोलीबारी की आवाज सुनकर ग्रामीणों में अफरा-तफरी मच गई।