मंगलवार दो बजे आयोजित बैठक में सेवा पखवाड़े को सफल बनाने के लिए सभी विभागों को उनकी जिम्मेदारियां सौंपी गईं और जनहितकारी गतिविधियों की रूपरेखा तय की गई। मुख्य विकास अधिकारी डॉ. अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री की जयंती को दृष्टिगत रखते हुए इस पखवाड़े में विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।