रविवार शाम 4 बजे मिली जानकारी के अनुसार कथित रूप से किसी युवती के प्रेम में फंसे नेपाली युवक ने हमीरपुर के स्वास्थ्य विभाग की कॉलोनी के पांचवीं मंजिल से आत्महत्या करने की नीयत से छलांग लगा दी। युवक कॉलोनी में नीचे खड़ी एक प्रीमियम कार के बोनट में गिरा, जिससे उसका बोनट चपटा हो गया। युवक के बाईं जांघ में फ्रैक्चर हुआ है।