शहर के हनुमंत नगर वार्ड संख्या 15 में पड़ोसी के द्वारा अवैध निर्माण कार्य कराये जाने को लेकर पीड़ित भू मालिक ने नगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। दीये गाएं आवेदन में पीड़ित सीमा देवी ने बताया है कि हनुमंत नगर वार्ड संख्या 15 में खाता संख्या 532 व खेसरा संख्या 8135 में करवा 17 डिसमिल जमीन मेरी सासु माँ के नाम से जमाबंदी दर्ज है.