अरनिया क्षेत्र के गांव करोला में धान के खेत में स्प्रे करने से एक किसान की फसल सूख गई, इसके बाद किसान परेशान है, गांव करोला निवासी तेजपाल ने बताया कि वह गांव का चौकीदार है और 20 बीघा खेत में धान में कीटनाशक दवा का स्प्रे किया था, इसके बाद उसकी फसल सूख गई, पीड़ित द्वारा यह जानकारी शुक्रवार दोपहर लगभग 2:00 बजे दी गई।