महर्षि वाल्मीकि ऋषि जयंती अवसर पर मंगलवार शाम 5:00 बजे बांसवाड़ा से शुरू हुई वाल्मिक समाज सुधार संस्थान के तत्वावधान में निकली वाहन रैली गनोड़ा तहसील के क्षेत्र के बड़लिया एवं भीलवन वाल्मीक आश्रम से होते हुवे बेणेश्वर धाम पहुंची। इस रैली में साधु, संत, कोतवाल,मेट,आदि शामिल रहे। मार्ग पर जगह-जगह रैली का ग्रामीणों ने स्वागत किया।