सोमवार को सुबह 11 बजे मिली जानकारी के अनुसार कोसी नदी में डूबी 11वीं की छात्रा नीशू का शव बुधवार सुबह मिला है। वह सोमवार शाम करीब 4 बजे नदी किनारे चारा काटने गई थी, तभी मिट्टी का कटान होने से नदी में गिर गई थी। 15 वर्षीय नीशू थाना पटवाई क्षेत्र के नवाब गंज का मंझरा कनोवी निवासी किसान डाल चंद्र की पुत्री थी। नीशू राजकीय इंटर कॉलेज पटवाई में पढ़ती थी।