चंदौसी कोतवाली परिसर में ए एसपी अनुज चौधरी ने की शांति व्यवस्था बनाने अपील,की अपील की है जहां उन्होंने कहा- एकता व भाईचारे का संदेश, दें कोतवाली में पीस कमेटी की बैठकों का आयोजन त्योहारों, विशेषकर पांच सितंबर 2025 को मुस्लिम त्यौहार बारावफ़ात, ईद-ए-मिलादुन्नबी मनाया जाएगा, इस अवसर पर आज बुधवार शाम 4 बजे के करीब शांति और भाईचारा बनाए रखने के लिए अपील की है