बरमाणाा थाना के अंतर्गत पुलिस ने कैंचीमोड़ शालूघाट के पास एक युवक चरस के साथ दबोचा है। पुलिस ने इस युवक के कब्जे से 77 ग्राम चरस बरामद की है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है। बरमाणा पुलिस द्वारा कैंचीमोड़ शालूघाट में थी। इस दौरान अचानक ही यहां पर खड़े ट्रकों से एक व्यक्ति निकला। जोकि पुलिस को देखकर अचानक ही भागने लगा और पुलिस ने कार्यवाही की।