नगर पालिका अध्यक्ष सुखसागर मिश्र मधुर ने बताया कि स्वच्छ सर्वेक्षण 2024-25 के परिणाम में नगर पालिका परिषद हरदोई को अमृत शहरों में अपनी जनसंख्या श्रेणी 50 हजार से 3 लाख में राष्ट्रीय स्तर पर 54वाँ, प्रदेश में तृतीय स्थान व मण्डल में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। स्वच्छ सर्वेक्षण के लिये निर्धारित कुल 12,500 अकों में नगर पालिका हरदोई को 9,769 अंक प्राप्त हुए।