रविवार को मिली जानकारी के मुताबिक बहरा के अंतर्गत नलेटी में एक कार असंतुलित होकर खेतों में जा गिरी।गनीमती रही की कार में सवार लोगों को कोई चोट नहीं आई है।मिली जानकारी के मुताबिक यह कार नलेटी में सड़क में पोल के साथ टकराई और असंतुलित होकर खेतों में जा गिरी।इस कार को ट्रैक्टर के माध्यम से खेतों से बाहर निकला गया हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई है।