झांपदा थाना क्षेत्र के रूपपुरा गांव निवासी 65 वर्षीय किसान पांचूराम मीणा की शुक्रवार को मोरेल नदी में डूबने से मौत हो गई। प्रथम जानकारी के अनुसार पांचूराम खेत पर काम कर रहे परिजनों के लिए खाना लेकर जा रहे था। इस दौरान मोरेल नदी को पार करते समय वह पानी में डूब गया। काफी समय तक पांचूराम के खेत पर नहीं पहुंचने पर परिजन उसकी तलाश में निकले। नदी के किनारे टिफिन