महनार थाना क्षेत्र के अल्लीपुर हट्टा पंचायत के मोखतारपुर गांव स्थित सतिहारा मंदिर में चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मन्दिर का पीतल के गुम्बद सहित कई कीमती सामानों की चोरी कर ली।घटना को लेकर बताया गया कि अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर मंदिर के उपर लगा पीतल का बड़ा गुवंद,कीमती लाउडस्पीकर सेट,बड़ा व वजनदार पितल की घंटी और भोग लगाने के लिए रखा बर्तन गायब।