सोनवर्षा अंचल क्षेत्र काशनगर थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। कोपा पंचायत के मक्करी में चार वर्षीय विभा कुमारी की इलाज के दौरान मौत हो गई। बच्ची 25 अगस्त से लापता थी। उसे 26 अगस्त को बेहोशी की हालत में मनेजरा के खेत से बरामद किया गया था। घटना की जानकारी के अनुसार, विभा अपनी मां के साथ ननिहाल मक्करी में रह रही थी।