बंद होने की स्थिति से स्कूल को निकालकर आज अन्य विद्यालयों और शिक्षकों के लिए एक मिसाल कायम की है. जिनके प्रयास से आज चिरस्मी गन्नौर पाठशाला पूरे हरियाणा में बेहतर शिक्षा के लिए जाना जाता है, जहाँ बिना किसी विभागीय मदद के शिक्षा के मंदिर में ऐसी अलख जगी जो आज बड़े बड़े प्राइवेट स्कूल भी नहीं दे पाए है। यह सब मुमकिन हुआ विद्यालय के स्टाफ की सोच और मेहनत रंग से .