थाना भदोही क्षेत्र के ग्राम काजीपुर में दहेज की मांग को लेकर विवाहिता को प्रताड़ित कर छत से फेंकने के मामले में विवाहिता की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। इस घटना पर थाना ज्ञानपुर में मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही थी। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक के निर्देश पर त्वरित कार्रवाई करते हुए स्थानीय पुलिस पति को गिरफ्तार किया।