गुना कलेक्टर के निर्देशन और सीएमएचओ से मिले आदेश पर स्वास्थ्य विभाग की टीम ने आरोन इलाके में अवैध संचालित क्लिनिको और झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही की। 28 अगस्त को BMO आरोन ने बताया, पनवाड़ी हाट में दो और आरोन नगर में दो कुल चार बिना दस्तावेजों के संचालित अवैध क्लीनिक सील किए गए हैं। यह कार्यवाही जारी रहेगी।