सुकमा मुख्यालय में NHM कर्मचारी नियमितिकरण, ग्रेड पे, अनुकंपा नियुक्ति सहित 10 सूत्रीय मांगों को लेकर 18 अगस्त से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर हैं, NHM संघ ने बताया शासन जानकारी के अभाव में मांगे पूरी नहीं कर रहा, शासन को पिछले 20 माह में 160 आवेदन देने और 2दिवसीय सांकेतिक हड़ताल के बाद 21दिनों से अनिश्चितकालीन हड़ताल जारी है।