19 जुलाई शनिवार के दोपहर 1 बजे SH 69 किंजर कुर्था सड़क को बिजली के आंख मिचौली को लेकर आक्रोशित दर्जनों गांव के किसानों ने घंटों सड़क जाम कर दी। सूचना मिलते ही कुर्था पुलिस बिजली विभाग के अधिकारियों से बात कर किसानों को समझा बुझाकर जाम को छुड़ा पाया। लगभग एक घंटा के सड़क जाम से जाम स्थल के दोनों ओर वाहनों की कतार लग गई।