गांव फरमाई कलां के पास कालांवाली विधायक शीशपाल केहरवाला की गाड़ी को पंजाब रोडवेज की बस ने पीछे से टक्कर मार दी गाड़ी है।पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई है।विधायक के साथ आ रहे सुभाष ने बताया कि विधायक बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर लौट रहे थे पीछे से बस ने गाड़ी को टककर मार दी।उन्होंने बताया कि गनीमत रही की विधायक को कोई गंभीर चोट नही आई है।