RNB Global University, Bikaner के विधि छात्र एवं छात्राओं ने न्यायालय सिविल न्यायाधीश एवं न्यायिक मजिस्ट्रेट, श्रीकोलायत एवं ग्राम न्यायालय, श्रीकोलायत का शैक्षिक भ्रमण किया और न्यायालय की कार्यवाही देखी। इस दौरान कानून की बारीकियों को समझा और संचालित हो रहे दोनों न्यायालयों की कार्यवाही का अवलोकन किया। न्यायालय व विधिक सेवा समिति के काम करने के तरीके देखें.