बबेरू कस्बे की औगासी रोड दलित बस्ती जमुनिया पुरवा मे लगातार हो रही बारिश के कारण रास्ता न होने से रास्ता जलमग्न हो गया है। लोगों के कच्चे मकान में बरसात का पानी घुस रहा है। इससे कच्चे मकान गिर रहे हैं,और आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है,छोटे बच्चों को डूबने की शंका बनी रहती है।ना ही हमें आवास दिया जा रहा और न ही हमारी सड़क बनवाई जा रही है।