घटना 14 फरवरी 2023 की है,जब पुरानी रंजिश के चलते आरोपियों ने संजीव उर्फ संजू बाल्मीकि के घर पर धावा बोला और गाली-गलौज करते हुए पिस्टल और बंदूक से फायरिंग कर दी। इस वारदात में संजीव बाल्मीकि की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि उसके तीन बच्चे मोहित, शीर्ष और वंदना गंभीर रूप से घायल हो गए थे। अदालत ने मोहित, राजेंद्र और वीरेंद्र को आजीवन कारावास की सज़ा सुनाई है।