समथर (झाँसी)। समथर थाना क्षेत्र के ग्राम साकिन में बीती शनिवार रात अचानक आसमान में उड़ते हुए कई ड्रोन दिखाई देने से गांव में हड़कंप मच गया। देर रात जब लोग अपने-अपने घरों में थे, तभी आसमान में तेज़ रोशनी और भनभनाहट जैसी आवाज़ सुनाई दी। बाहर निकलकर देखा तो गांव के ऊपर कई ड्रोन मंडरा रहे थे। यह नज़ारा देखते ही ग्रामीणों में दहशत का माहौल फैल गया।