दरौली थाना की पुलिस ने बल्हु टोका टारी के समीप रविवार की संध्या स्प्लेंडर बाइक पर लदा हुआ शराब के साथ एक शराब धंधेबाज को गिरफ्तार कर सोमवार की सुबह 11 बजे सिवान जेल भेज दिया है।इस सबंध में थानाध्यक्ष अभिनाश कुमार झा ने बताया कि गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान नगर थाना कके नथु छाप गांव निवासी विशाल कुमार के रूप में हुई है।इसके पास बाइक पर लदा हुआ 39.3 लीटर शराब को